
संवाददाता
कानपुर। भाजपा और कुछ विपक्षी दलों के पार्षदों के धरने के बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर को जोन-1 से हटा दिया गया। सोमवार को पांच घंटे चले इस धरने के बाद नगर आयुक्त ने डॉ. चंद्रशेखर को हटाने और अन्य मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया था ।
लक्ष्मीपुरवा वार्ड-1 के पार्षद विकास साहू पिछले छह महीने से नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर पर वार्ड में सफाई न कराने का आरोप लगा रहे थे। यह मामला सदन में भी उठाया गया था। अन्य पार्षदों के समर्थन पर नगर आयुक्त ने शासन को पत्र लिखने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इससे नाराज होकर सत्तारूढ़ दल और कुछ विपक्षी पार्षद नगर निगम मुख्यालय के पोर्टिको में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे ।
पार्षदों ने बताया कि 24 दिसंबर को हुई सदन की बैठक में प्रस्ताव संख्या 67 के तहत अतिरिक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर को हटाने और उनके विरुद्ध शासन को पत्र भेजने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था।
पार्षदों ने डॉ. चंद्रशेखर के वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी वर्कशॉप पद पर रहते हुए अपने हस्ताक्षर से इनोवा वाहन और प्रतिमाह 3000 किलोमीटर वाहन चलाने के आदेश की जांच के लिए कमेटी गठित करने की मांग की। उन्होंने इस कमेटी में पार्षदों को भी शामिल करने की मांग रखी।