
संवाददाता
कानपुर। भाऊपुर स्टेशन के पास जनसाधारण एक्सप्रेस हादसे के मामले में महत्वपूर्ण जांच होगी। मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीत सक्सेना प्रयागराज में लोगों के बयान दर्ज करेंगे।
इन बयानों में ट्रेन के लोको पायलट, सहायक पायलट, गार्ड और लोको निरीक्षकों से लेकर यात्री व अन्य रेलकर्मी शामिल हैं। बयान दर्ज होने के बाद वह प्राथमिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। यह हादसा भाऊपुर आउटर यार्ड पर हुआ था।
प्रयागराज मंडल के रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त सुबह 10:30 बजे से जाँच की कार्रवाई शुरू करेंगे। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के संकल्प हॉल में यह प्रक्रिया होगी।
टूंडला के लोको पायलट चमन अहमद, लोको निरीक्षक सुनील शर्मा और गार्ड समेत अन्य के बयान दर्ज किए जाएंगे। सीआरएस ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया था। उन्होंने यार्ड के लूप लाइन नंबर-4 के पाइंट चार पर गहनता से जांच की थी। जनसाधारण एक्सप्रेस के हटाए गए तीनों कोचों की जांच न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स में की गई थी।