August 7, 2025

संवाददाता

कानपुर। नरवल थाना क्षेत्र के करबिगवां स्टेशन रेलवे लाइन में सोमवार शाम चौरी चौरा ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड करने वाले युवक की शिनाख्त अनिल साहू पुत्र स्वर्गीय रामपाल साहू उम्र 30 वर्ष निवासी सिकठिया के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह किसी बात को लेकर अनिल व उसकी पत्नी सेजल में कहासुनी हो गई थी। दोपहर करीब 3 बजे बिना बताए अनिल घर से निकल गया। 
सोमवार शाम नरवल पुलिस व जीआरपी को सूचना मिली कि करबिगवा रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है, सूचना पर पहुंची पुलिस व जीआरपी ने मामले की जांच पड़ताल की तो प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हुआ। इसके बाद पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई।
इधर, देर रात तक जब अनिल घर नही पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन की। तो पता चला कि अनिल ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।
एक साल पहले अनिल की शादी हुई थी। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दस दिन पहले अनिल के पिता रामपाल साहू की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। 
पड़ोसियो का कहना है कि अनिल मिलनसार व्यक्ति था। लेकिन कई दिनों से मानसिक परेशानी में रहता था, जब उससे परेशानी का कारण पूछा जाता था तो बातों ही बातों में टाल दिया करता था।
नरवल पुलिस का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।