August 7, 2025

संवाददाता

कानपुर।  मंगलवार को बिजली विभाग के द्वारा सात उपकेंद्रों पर यूटिलिटी शिफ्टिंग पोल लगाने और एबी केबल डालने का कार्य किया गया। उपकेंद्रों के अंतर्गत इलाकों में कई घंटे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
बारासिरोही उपकेंद्र पर मोहन गेस्ट हाउस, गौतम विहार ,बारासिरोही रोड, कृष्ण बैंक्विट हॉल के आसपास सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा। इसके साथ ही न्यू गुबा गार्डन में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहा।
विद्युत कॉलोनी उपकेंद्र पर बर्रा इलाके में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शटडाउन रहा। बिठूर उपकेंद्र पर बिठूर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहा।
भैरवघाट उपकेंद्र पर भैरव घाट पंपिंग स्टेशन, राजीव पेट्रोल पंप इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा। 

बूढ़पुर मछरिया उपकेंद्र पर रोड साइड और पप्पू टेंट हाउस के आसपास सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहा।
बी ब्लॉक पनकी उपकेंद्र पर आईआईसी और स्वराज नगर के साथ एमआईजी तिराहा इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहा। 

हैलेट उपकेंद्र में कार्डियोलॉजी में शाम 3 बजे से 4 बजे तक शटडाउन रहा, लेकिन वहाँ पर वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई।