August 10, 2025



संवाददाता
कानपुर।  घाटमपुर में बारिश के कारण खंडहर की दीवार गिरने से 7 वर्षीय बच्चे की दबकर मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर की है। मृतक बच्चे की पहचान शिवा के रूप में हुई है, जो कक्षा तीन का छात्र था।
कटरा मोहल्ला निवासी सर्वेश ई-रिक्शा चालक हैं। उनका बेटा शिवा दुकान से सामान लेने गया था। इसी दौरान लगातार हो रही बारिश के कारण पड़ोस में स्थित श्याम बाबू के खंडहर मकान की दीवार अचानक ढह गई। शिवा दीवार के नीचे दब गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को दीवार के मलबे से निकालकर तुरंत घाटमपुर सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टरों ने शिवा को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *