August 4, 2025

संवाददाता
कानपुर।
नगर में रिमझिम बारिश चल रही है।  आगामी 2 दिनों तक भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम वैज्ञानिक प्रो. एसएन सुनील पांडेय की माने तो आगामी 5 अगस्त तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।
रविवार को भी पूरा दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही। रात को भी कई इलाकों में तेज तो कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी रिकॉर्ड की गई।
मौसम वैज्ञानिक की माने तो रविवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अधिकतम आर्द्रता 95 प्रतिशत और न्यूनतम आर्द्रता 76 प्रतिशत दर्ज हुई हैं। हवा की औसत गति 5.4 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दक्षिण से पश्चिम की ओर चली हैं। 16.8 मिली मीटर वर्षा पूरे शहर में रिकॉर्ड की गई हैं।
प्रो. सुनील पांडेय ने बताया कि आज से तीन दिन, 3 अगस्त से 5 अगस्त तक कानपुर मंडल में 20 मिली मीटर से लेकर 37 मिली मीटर तक भारी बारिश होने की पूरी संभावना बनी हैं।
रविवार को कानपुर एयर फोर्स स्टेशन में 61.7 मिमी, नौबस्ता में 21.9 मिमी, बर्रा में 17 मिमी, सिविल लाइंस में 17.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई ।