August 7, 2025

संवाददाता

कानपुर। नरवल थाने में तैनात दरोगा पर एक युवक ने परिजनों से मिलने जाने पर पीटने और रातभर हवालात में रखने का आरोप लगाया है। इस घटना से व्यापार मंडल में आक्रोश है, व्यापार मंडल ने दरोगा पर कार्रवाई करके p सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की है।
कानपुर के नरवल थाने में तैनात एक दरोगा पर मनमानी का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने जमकर आक्रोश जताया है। कुरयानी निवासी सूरज साहू ने आरोप लगाया है कि वह थाने में बंद परिजनों से मिलने गए तो उन्हें दरोगा ने न सिर्फ पीटा, बल्कि पूरी रात हवालात में भी बंद रखा।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल नरवल के चेयरमैन दीपक मिश्रा के प्रतिष्ठान पर कार्यरत सूरज साहू ने बताया कि पारिवारिक विवाद की शिकायत पर उनके परिवार के दो सदस्यों को थाने में बंद कर दिया गया था। जब वह उनसे मिलने थाने पहुंचे और व्यापार मंडल के चेयरमैन से बात करने की बात कही, तो दरोगा नितिन शर्मा ने गाली-गलौज और मारपीट करते हुए उन्हें हवालात में बंद कर दिया।
सूरज साहू ने यह भी आरोप लगाया कि दरोगा ने उनका मोबाइल और 300 रुपये भी जमा कर लिए थे। दूसरे दिन सुबह व्यापारियों के हस्तक्षेप के बाद सूरज साहू को छोड़ा गया। 

इस घटना की जानकारी मिलने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष महेश वर्मा को सूचित किया। थाना प्रभारी अखिलेश पाल ने मारपीट से इनकार किया है, लेकिन युवक को रातभर हवालात में रखने के सवाल का वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।