
संवाददाता
कानपुर। आगामी जन्माष्टमी पर्व के लिए पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने थाना बिठूर क्षेत्र अंतर्गत इस्कॉन मंदिर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य त्यौहार के दौरान सुरक्षा, शांति और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना था।
पुलिस उपायुक्त ने इस्कॉन मंदिर परिसर का भ्रमण कर जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों का गहन निरीक्षण किया गया। उन्होंने मंदिर के महंत और संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
पुलिस उपायुक्त महोदय ने मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए व यातायात को सुचारु बनाए रखने हेतु ट्रैफिक प्लान तैयार कर लागू करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात,सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर उपस्थित रहे।