August 3, 2025

संवाददाता

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर ने सिमुलेशन, उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में समाधान प्रदान करने वाली एक वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी, अमेरिका स्थित अल्टेयर के साथ  दिनांक 1 अगस्त 2025 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस अवसर पर अल्टेयर का प्रतिनिधित्व अकादमिक उपक्रम प्रमुख बी एस रमेशा ने किया। इस समझौते के तहत, अल्टेयर बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक वाहन इंजीनियरिंग, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य संबंधित क्षेत्रों में शैक्षणिक गतिविधियों और स्टार्टअप प्रोत्साहन हेतु अनुसंधान एवं प्रशिक्षण हेतु मॉडलिंग और सिमुलेशन उपकरण और उत्पाद प्रदान करेगा। 

बीएस रमेशा ने कहा कि कंपनी के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के माध्यम से छात्र और संकाय सदस्य स्वचालन और यांत्रिक इंजीनियरिंग में आवश्यक कौशल निर्माण हेतु इनका उपयोग कर सकेंगे।

इस अवसर पर प्रो. विनय कुमार पाठक  ने शिक्षा और उद्योग के बीच संतुलन और व्यापक अंतर्संबंधों की आवश्यकता पर बात की। इससे प्रारंभिक चरण में रोजगार सृजन के लिए छात्रों के कौशल विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. अंशु सिंह, एसोसिएट डीन अकादमिक और समझौता ज्ञापन के लिए मुख्य संपर्क अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने समझौता ज्ञापन के उद्देश्यों पर एक संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। महाविद्यालयों की भागीदारी बढ़ाने के लिए संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने समारोह में भाग लिया और शैक्षणिक-उद्योग की ऐसी संयुक्त पहलों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। 

इस अवसर पर प्रति-कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव राकेश कुमार, महाविद्यालय विकास परिषद के निदेशक प्रो. आर.के. द्विवेदी एवं, डीन अकादमिक प्रो. बृष्टि मित्रा उपस्थित थे।

Related News