August 4, 2025

संवाददाता
कानपुर।
महापौर प्रमिला पांडेय ने शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान महापौर ने मुख्य अभियंता सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी के साथ शहीद के घर के पास स्थित पार्क और सड़क का निरीक्षण किया।
महापौर ने अधिकारियों को शुभम द्विवेदी के नाम से पार्क और सड़क के नामकरण का बोर्ड जल्द से जल्द लगाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि महापौर ने पहले ही 5 मई 2025 को आयोजित कार्यकारिणी समिति की बैठक में शहीद शुभम द्विवेदी के नाम से उनके घर के पास स्थित पार्क और सड़क के नामकरण की घोषणा कर दी थी।
यह कदम पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के बलिदान को सम्मान देने के लिए उठाया गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा शहीदों के सम्मान में इस तरह के कदम समाज में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।