August 2, 2025

संवाददाता

कानपुर। बिधनू में एक सड़क हादसा हो गया। अफजल पुर के पास बिधनू से रमईपुर की तरफ जा रही बाइक और विपरीत दिशा से आ रही कार की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे में बाइक सवार विमल गंभीर रूप से घायल हो गए। वह रामनारायण के पुत्र और सरसौल स्टेशन के पास थाना महाराजपुर के रहने वाले हैं। कार चालक मौके से फरार हो गया।
घायल विमल को एम्बुलेंस की मदद से पहले सीएचसी बिधनू लाया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने दोनों वाहनों को थाना बिधनू परिसर में खड़ा कर दिया है। 
बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फरार कार चालक की तलाश कर रही है। 

Related News