August 1, 2025

संवाददाता

कानपुर। अवैध भवनो के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने जोन-2 के अन्तर्गत जोनल प्रभारी अतुल कुमार राय के नेतृत्व में तीन आवासीय परिसरों को सील करने की कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी।

केडीए प्रवर्तन दस्ते द्वारा सील किए भवनो में पहला गंगाराम तिवारी, प्लाट संख्या-127/921, डब्लू – 1, साकेत नगर, कानपुर नगर, दूसरा राजेन्द्र कुमार मिश्रा व डा० प्रशांत मिश्रा का प्लाट संख्या – 127 / 196 व 197, ब्लाक डब्लू – 1, साकेत नगर, कानपुर नगर एवं तीसरा ओम प्रकाश थारवानी, प्लाट संख्या – 203, ब्लाक डब्लू – 2, जूही कलां, कानपुर नगर सम्मिलित है।

इस सील बन्दी कार्रवाई को प्रभारी अधिकारी व अवर अभियन्ता अटल चतुर्वेदी व प्रवर्तन दल ने सम्पन्न करवाया।

नगर के विभिन्न क्षेत्रो में चल रहे अन्य अवैध निर्माणों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही की जायेगी ।