August 4, 2025

संवाददाता

कानपुर।  घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा में कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार ने हेलमेट से कार का शीशा तोड़ दिया और आधे घंटे तक हाइवे पर हंगामा करता रहा। इस दौरान हाइवे पर यातायात प्रभावित रहा।
घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर हाइवे पर स्थित पतारा कस्बे के पास हुई। परास गांव निवासी अर्पित कुमार अपनी पत्नी के साथ कार से कानपुर से लौट रहे थे।
पतारा के पास पहुंचकर उन्होंने आगे चल रहे डंपर को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से उनकी कार की टक्कर हो गई।
बाइक चला रहे कानपुर देहात के मोचा निवासी प्रवीण कुमार को हादसे में मामूली चोटें आईं। गुस्से में आकर प्रवीण ने अपने हेलमेट से कार का अगला शीशा तोड़ दिया और सड़क पर हंगामा करने लगा। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाकर यातायात बहाल कराया।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे में कार सवार को भी मामूली चोटें आई हैं। घटना के कारण हाइवे पर करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।