August 4, 2025

संवाददाता

कानपुर।  कमिश्नरेट पुलिस की गश्त और सक्रियता को चुनौती देते हुए चोरों ने शहर के पॉश इलाके स्वरूप नगर में एक मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर 3 लाख की नकदी पार कर दी। सुबह मेडिकल स्टोर संचालक कर्मचारियों के साथ दुकान पर पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई।
विकास नगर निवासी राजीव वोहरा का स्वरुप नगर में मधुराज हास्पिटल के सामने मेडिकल स्टोर है। देर रात दुकान बंद कराने के बाद वह कर्मचारियों के साथ घर चले गए। रात में चोरों ने मेडिकल स्टोर का एक शटर तोड़कर  3 लाख की नकदी पार कर दी।
आज सुबह राजीव कर्मचारियों के साथ दुकान पहुंचे तो शटर का ताला टूटा पड़ा था, अंदर जाकर देखा तो गोलक में रखे 3 लाख रुपए गायब मिले। उन्होंने मामले की जानकारी स्वरूप नगर पुलिस को दी। पुलिस ने दुकान में लगे करीब 2 दर्जन सीसीटीवी कैमरों की जांच की, लेकिन एक भी चलता नहीं मिला।
इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक ने शिकायत की है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, आशंका है कि कोई कर्मचारी घटना में शामिल है।