August 4, 2025

संवाददाता

कानपुर। झारखंड के गोड्डा से दौराई अजमेर तक नई साप्ताहिक ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। यह ट्रेन नगर के गोविंदपुरी स्टेशन से होकर जाएगी। रेलवे के अनुसार, नई ट्रेन संख्या 9604 का शुभारंभ 26 जुलाई को गोड्डा से किया गया।
यह ट्रेन हर शनिवार को गोड्डा झारखंड से शाम 4 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 8:20 बजे यह गोविंदपुरी पहुंचेगी। वहां 5 मिनट के ठहराव के बाद आगे बढ़ेगी और सोमवार दोपहर 1:30 बजे दौराई अजमेर पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 9603 हर रविवार की सुबह 3:30 बजे दौराई से प्रस्थान करेगी। यह शाम 4:50 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। वहां 5 मिनट रुकने के बाद अपनी यात्रा जारी रखकर अगले दिन सुबह 10:20 बजे गोड्डा पहुंचेगी।