
संवाददाता
कानपुर। केस्को द्वारा विभिन्न कार्य कराए जाने के कारण शनिवार को शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति कई घंटों तक बाधित रही।
एबी केबल डालने के कारण जी ब्लॉक गुजैनी, जरौली फेस-वन, ईडब्ल्यूएस कॉलोनी और कर्रही मेन रोड में बिजली आपूर्ति सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक नहीं रही।
संजय नगर के मदारपुर में एयरपोर्ट की लाइन शिफ्ट होने के कारण दोपहर 12 से शाम चार बजे तक बिजली कटौती रही।
गौतम विहार और न्यू बारा सिरोही क्षेत्र में यूटिलिटी शिफ्टिंग के कारण सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक बिजली नहीं रही।
इसके अलावा पोल लगाने, फाल्ट रेक्टिफिकेशन आदि कार्यों के कारण तेल मिल, स्वराज इंडिया के पास का क्षेत्र, विष्णुपुरी, यू-ब्लॉक, मोहन चौराहा, सैनिक तिराहा, बजरंग चौराहा और रावतपुर गांव में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रही।