August 5, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान के प्रभाव से महानगर सहित पूरे प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कई दिनों से जारी कड़ी धूप और उमस से राहत मिलने की संभावना है। 

मौसम विशेषज्ञ डॉ. एस.एन. सुनील पांडेय ने बताया कि यह तूफान 24 जुलाई को उत्तर-पूर्वी बंगाल पहुंचा था। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 83 प्रतिशत बना हुआ है।
26 जुलाई को लगभग 16.2 मिमी बारिश की संभावना है। चक्रवर्ती तूफान के कारण बारिश के साथ 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है।
अगले तीन दिनों तक बूंदाबांदी, हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना बनी रहेगी। 

मौसम वैज्ञानिक प्रो. एस एन सुनील पांडे ने बताया कि अब मौसम बदलने की संभावना है। रात में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 29 से 30 जुलाई तक बीच-बीच में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। इससे अधिकतम तापमान में कमी आएगी। 

Related News