
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर क्षेत्र के गडरियन पुरवा गांव में शुक्रवार सुबह एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामूली बात पर शुरू हुआ यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चल गए। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
गांव के निवासी सुशील पाल का कहना है कि उनका पुत्र श्यामू जब सुबह गली से गुजर रहा था, तभी सुरेश, बाबू राम और उनके परिवार के सदस्यों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। जब सुशील, उनकी पत्नी पुष्पा, बहू सुमन और दूसरा बेटा रामू बचाव के लिए पहुंचे, तो उन पर भी हमला कर दिया गया। इस हमले में श्यामू सहित सभी लोग घायल हो गए।
वहीं दूसरे पक्ष के मोहन लाल का आरोप है कि सुरेश के घर के लोग अक्सर गाली-गलौज करते हैं। उन्होंने बताया कि श्यामू उनकी बेटियों को देखकर अभद्र टिप्पणी करता है। आज भी अभद्र टिप्पणी का विरोध करने पर श्यामू के परिवार ने पथराव कर दिया। इस हमले में मोहन लाल की पत्नी अनीता, बेटियां नेहा और नीतू तथा बेटा अंकित घायल हो गए।
घटना के बाद दोनों पक्ष घायलों को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।