August 5, 2025

संवाददाता
कानपुर।
थाना महाराजपुर क्षेत्र में एनएच 2 पर जीएसटी विभाग द्वारा अनियमित तरीके से वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सरसौल से छिवली बॉर्डर तक बीच हाईवे पर वाहनों को रोककर की जा रही इस चेकिंग से पहले भी कई निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है।
महाराजपुर क्षेत्र में नियमों को दरकिनार करके वाहनों की चेकिंग हो रही है। इस दौरान अवैध उगाही के आरोप भी कई बार लग चुके हैं। चालक बचने के लिए वाहन भगाते हैं जिससे छोटे वाहन सवार निर्दोष लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है।
शुक्रवार की सुबह आठ बजे तिवारीपुर ओवर ब्रिज के पास चेकिंग के दौरान हाईवे की तीनों लेन कुछ समय के लिए बंद हो गई थीं। इस दौरान कई वाहन आपस में टकराने से बचे। जब वाहन स्वामियों ने इस कार्रवाई का विरोध किया तो उन्हें सरकारी कार्य में बाधा डालने की धमकी दी गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जीएसटी विभाग की मनमानी अभी भी जारी है। लोग डर के कारण वहां से हट जाते हैं, लेकिन चेकिंग का तरीका अब भी खतरनाक बना हुआ है। पूर्व में इस प्रकार की चेकिंग के कारण कई हादसे हो चुके हैं, फिर भी विभाग ने अपनी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं किया है। 

Related News