August 8, 2025

संवाददाता

कानपुर।  चौबेपुर में बेहटा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के ट्रांसफर के बाद अभी तक नई नियुक्ति नहीं हुई। जिससे ग्रामीण अपने बच्चों के ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए चक्कर काट कर परेशान हो रहे हैं। चौबेपुर विकास खंड में बेहटा गांव स्थित परिषदीय विद्यालय में मुक्ता जैन प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थीं।
उन्होंने बीते दिनों हुए ट्रांसफर पोस्टिंग में अपना ट्रांसफर दूसरी जगह करा लिया था। जिसके बाद विद्यालय में प्रधानाचार्य का पद रिक्त हो गया और अभी तक वहां किसी और की नियुक्ति नहीं की गई। ऐसे में प्रधानाचार्य के कार्यालय में ताला लगा रहता है। विद्यालय में अध्यनरत ऐसे छात्र छात्राएं जो विद्यालय में अपनी शिक्षा पूरी करके या किसी कक्षा से अन्य विद्यालय में पढ़ने के लिए पहुंचे हैं। उन्हें दूसरे विद्यालय में दाखिला लेने के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट की आवश्यकता है।
टीसी के लिए लगभग 1 महीने से छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक विद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन वहां मौजूद स्टाफ के द्वारा यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि नए प्रधानाचार्य की नियुक्ति के बाद ही टीसी मिल पाएगी। 

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। एक दो दिन में किसी को जिम्मेदारी देकर समस्या का समाधान किया जाएगा।