August 8, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
रावतपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक के कुंडे से लटक रही लोहे की जंजीर की चपेट में आने से टहलने निकले 92 साल के बुजुर्ग गिरकर घायल हो गए। 

करीब 20 मिनट तक घायल बुजुर्ग सड़क पर तपड़ते रहे, आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज बरामद कर ट्रक चालक की तलाश में जुट गई।
काकादेव शिवपुरी निवासी राजीव कटियार ने बताया कि उनके पिता रामसनेही कटियार मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। घर से कुछ दूर 120 फीट रोड पर एक गेस्ट हाउस के पास मसवानपुर से गीतानगर क्रॉसिंग की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक निकला, जिसके कुंडे में फंसी जंजीर उनके पैरों में जा फंसी, जिससे रामसनेही गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट लगी।
करीब 20 मिनट तक वह सड़क पर तड़पते रहे। टहलने निकले लोगों ने रावतपुर पुलिस को सूचना देकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष से तहरीर मिली है। फुटेज के आधार पर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।