
संवाददाता
कानपुर। कुछ समय पूर्व ही जाजमऊ पुल से छलांग लगाते हुए दो युवकों का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस ने दो स्टंटबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बावजूद कानपुर में गंगा की तेज लहरों में स्टंट करने वाले बाज नहीं आ रहे है। गुरुवार को गंगा की लहरों में जान की बाजी लगाते हुए एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो गंगा बैराज का है, जहां बैराज की करीब 30 फीट ऊंची रेलिंग से दो युवक नदी में छलांग लगाते दिख रहे है।
गुरुवार को रवि निषाद नाम के युवक की इंस्टाग्राम आईडी पर गंगा नदी में छलांग लगाते हुए पोस्ट किए गए दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। वायरल वीडियो में दो युवक बैराज की 30 फीट ऊंची रेलिंग से नदी में छलांग लगा रहे है। वीडियो में बस तबाही है, गम के साए हैं… सूनी आंखों में सिर्फ पानी है, और क्या जिंदगानी है… बैकग्राउंड म्यूजिक चल रहा है।
दूसरे वीडियो में दोनों युवक घाट के किनारे से दौड़ते हुए गंगा में कूदते दिख रहे है। वायरल वीडियो घाटों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।
इस मामले में कोहना इंस्पेक्टर अवधेश कुमार प्रजापति ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे युवक गोताखोर हैं। बीते दिनों पत्नी से नाराज होकर गंगा बैराज में एक युवक कूद गया था, जिसकी तलाश में गोताखोर नदी में छलांग लगा रहे हैं, जिसकी अन्य गोतखोरों ने इंस्टाग्राम पर रील बनाई है।