
संवाददाता
कानपुर। घर से कोचिंग के लिए निकले पुलिस विभाग में तैनात मुंशी के बेटे का शव गंगा नदी में उतराता हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किशोर के परिजनों ने कल्याणपुर थाने में देर रात गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शिनाख्त की।
कल्याणपुर के जवाहर पुरम निवासी सुखबीर पुलिस विभाग में मुंशी के पद पर तैनात है। उनका बेटा हर्षवर्धन 12 वीं का छात्र था। वह घर से पनकी स्थित बी ब्लॉक की कोचिंग के लिए निकला था। देर शाम तक घर वापस न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। कोई जानकारी न मिलने पर परिजनों ने देर रात कल्याणपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
गंगा बैराज में एक अज्ञात शव बहता हुआ दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची कोहना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को गंगा से बाहर निकलवाया और शिनाख्त का प्रयास किया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
वही सूचना मिलने के बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की शिनाख्त हर्षवर्धन के रूप हुई।