
संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज में नवागंतुक विधि छात्रों के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के तात्या टोपे सभागार में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन हुआ, कुलपति ने छात्र छात्राओं को ज्ञानार्थ प्रवेश सेवार्थ प्रस्थान का संदेश दिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध विधि विशेषज्ञ, प्रो. (डॉ.) फैजान मुस्तफा ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में विधि को सबसे सशक्त बनाने वाला पाठ्यक्रम बताते हुए कहा कि यह समाज में न्याय की स्थापना हेतु व्यक्तियों को प्रश्न पूछने, संरक्षण करने और न्याय को बनाए रखने की क्षमता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह कानून जाने। विधि के छात्र का उद्देश्य केवल कानून पढ़ना ही नहीं बल्कि उसे पढ़ने, समझने और ढूंढ़ने की कला विकसित करना भी होना चाहिए।
प्रो. मुस्तफा ने छात्रों को सह-अध्ययन की संस्कृति अपनाने का आह्वान किया, जिसमें शिक्षक और छात्र साथ-साथ ज्ञान प्राप्त करते हुए आगे बढ़ें। उन्होंने एक अच्छे वकील के गुणों में स्पष्टता, नैतिकता, सहानुभूति और प्रभावी संवाद को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने छात्रों को समझाते हुए कहा कि विधि पेशेवरों का दायित्व है कि वे वंचित वर्ग की सेवा करें। उन्होंने कहा कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज उत्कृष्टता के दीप हैं, और छात्रों को अपने संस्थान में रहते हुए उसी प्रकार की उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय विकास परिषद के निदेशक प्रो. आर.के. द्विवेदी ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विधि शिक्षा के दौरान छात्रों को न्याय, निष्पक्षता और शैक्षणिक अनुशासन के आदर्शों के प्रति प्रतिबद्ध रहना चाहिए।
स्कूल के निदेशक डॉ. पंकज द्विवेदी ने स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने संस्थान की दृष्टि और मिशन साझा करते हुए छात्रों को जिम्मेदार और कुशल विधि पेशेवर बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन सह-निदेशक डॉ. दिव्यांश शुक्ल के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर एआई जनरेटेड वीडियो के माध्यम से नव–आगंतुक छात्र छात्राओं को कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में विश्व विद्यालय द्वारा अर्जित एनएएसी ए++ रेटिंग तथा विभाग की मेजबानी में आयोजित ए.आई.यू. नेशनल मूट कोर्ट कंपटिशन जैसी उपलब्धियों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में डीन अकादमिक्स डॉ. ब्रिष्टी मित्रा, कुलानुशासक, मुख्य वार्डन और विश्वविद्यालय के कई प्रतिष्ठित प्रोफेसर उपस्थित रहे, जिससे विधि छात्रों के नए शैक्षणिक सफर की एक आशाजनक शुरुआत की गई।






