
संवाददाता
कानपुर। असलहा से संबंधित कार्रवाई को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह अब हर मंगलवार और गुरुवार को इन समस्याओं को सुनेंगे।
पिछले कई वर्षों से कानपुर में असलहों के नए लाइसेंस नहीं बन रहे हैं। वहीं, वरासत वाले लाइसेंस में भी लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इसलिए जिलाधिकारी ने यह फैसला लिया है कि अब हफ्ते में 2 दिन इन समस्याओं को भी सुना जाएगा और तुरंत निस्तारण का प्रयास किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनता दर्शन के दौरान वरासत वाले असलहो को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थी। लोग वरासत के लिए काफी भटक रहे हैं। आए दिन कोई न कोई शिकायत जनता दर्शन में आ रही है।
अब इसे प्राथमिकता के साथ निपटाया जाएगा, इसको लेकर फैसला किया है कि हफ्ते में दो दिन जिन लोगों के विरासत के लाइसेंस बनने है और किन्ही कारण से नहीं हो पा रहे हैं वह लोग अपनी समस्या जनता दर्शन में लेकर आएंगे। उसे समझा जाएगा इसके बाद उसके निस्तारण के लिए आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि अभी नए लाइसेंस नहीं बनेंगे। पुराने प्रकरण को लेकर जो जांच चल रही है वह अभी चलती रहेगी, जब वह जांच पूरी हो जाएगी। इसके बाद ही जब आदेश आएंगे तब नए लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।






