December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  गोविंद नगर थानाक्षेत्र में कानपुर–झांसी रेलवे लाइन ट्रैक किनारे कारोबारी का शव गुरुवार सुबह घर से 500 मीटर दूर मिला। पुलिस ने जेब में मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी।
दबौली वेस्ट निवासी राधाकृष्ण राजपूत का इकलौता बेटा कुलदीप राजपूत स्पेयर पार्ट्स का कारोबार करता था। परिवार में तीन बहनें किरन,साधना और खुशबू के साथ मां मिथलेश हैं। मृतक के जीजा बलबीर ने बताया कि रोज की तरह कुलदीप बुधवार सुबह काम पर निकला था।
शाम साढ़े चार बजे उसकी पिता राधाकृष्ण से बात हुई थी। इस पर उसने शाम छह बजे तक घर आने की बात कही थी। इसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटा। स्वजन उसे काॅल करते रहे लेकिन उसका फोन नहीं उठा। जिसके बाद परिजन पूरी रात खोजबीन करते रहे और गोविंद नगर थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई। 

गुरुवार सुबह कुलदीप का शव घर से करीब 500 मीटर दूर कानपुर–झांसी लाइन किनारे पड़ा मिला।

कुलदीप के सिर पर चोट थी, पुलिस ने शव की शिनाख्त करके परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी । 

गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि परिजनों ने फिलहाल किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच की जा रही है।