
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर के शिवराजपुर में बैरी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक दुर्घटना हुई। विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया।
घायल युवक बंसठी गांव निवासी मनीष है। वह घरेलू सामान खरीदने शिवराजपुर बाजार जा रहा था। सक्सेना राइस मिल के सामने विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायल को सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मनीष को कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसकी स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।
टक्कर मारने के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टेंपो को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।






