December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  नौबस्ता थानाक्षेत्र में आज सुबह तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस दौरान भागने के चक्कर में ड्राइवर ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

नौबस्ता राजीव विहार निवासी सुमित कुशवाहा पुलिस लाइन में खाना बनाने का काम करता था। वह दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। पिता ने बताया कि मंगलवार सुबह बेटा सुमित बाइक से पुलिस लाइन में खाना बनाने जा रहा था। तभी दासू कुआं के पास तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी और भागने के प्रयास में चालक ने सुमित को कुचल दिया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नौबस्ता इंस्पेक्टर शरद तिलारा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर सीसीटीवी फुटेज से डंपर चालक की तलाश की जा रही है।