
संवाददाता
कानपुर। रेलवे के सेन्ट्रल स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने एक बिछड़े हुए बच्चे को उसके परिवार से मिलाने के नेक काम को अंजाम दिया। यह कार्रवाई ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत चलाए जा अभियान के तहत की गई।
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक बच्चा अकेला घूमता हुआ दिखा। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह की टीम ने उसे देखा। पूछताछ में पता चला कि वह अपने परिवार से बिछड़ गया है।
बच्चे को थाने की महिला हेल्प डेस्क पर ले जाया गया। उसने अपना नाम समीर पुत्र रहीश बताया। वह कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के मोहाना का रहने वाला है। समीर की उम्र 12 वर्ष है।
पुलिस ने तुरंत समीर की मां अरबिया को सूचना दी। उन्हें थाने बुलाया गया। बच्चे को सकुशल उसकी मां और परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिवार ने जीआरपी की इस कार्रवाई की सराहना की।






