
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर स्थित शिवराजपुर में रेलवे ट्रैक के विस्तार कार्य ने स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। महिपालपुर कोठी गांव में मिट्टी भराव के कारण जल निकासी का रास्ता बंद हो गया। शनिवार को हुई बारिश से गांव के कई घरों में पानी भर गया।
महिपालपुर के ग्राम प्रधान आशुतोष कटियार ने बताया कि बर्राजपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के संचालन में बिना बाधा डाले ठहराव की सुविधा के लिए यह विस्तार किया जा रहा है। रेलवे विभाग द्वारा किए जा रहे मिट्टी भराव के कारण ट्रैक के किनारे बनी जल निकासी नाली अवरुद्ध हो गई।
तेज बारिश के कारण रेलवे ट्रैक के पास बसे घरों और गलियों में पानी भर गया। ग्राम प्रधान ने बारिश रुकते ही रेलवे विभाग को इस समस्या की सूचना दी। रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से जल निकासी का रास्ता बनाया। पानी की निकासी का काम शुरू होने से ग्रामीणों को राहत मिली।