
संवाददाता
कानपुर। जरौली फेस दो स्थित मनोहर विहार में खाना बनाते समय सिलेंडर में रेगुलेटर के पास गैस लीकेज होने के बाद अचानक आग लग गई। आनन फानन में खाना बना रही महिला बाहर निकली, इसी दौरान तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। जिससे घर की दीवारें तक दरक गईं। वहीं तेज धमाके के साथ इलाके में हड़कंप मच गया। पड़ोसी घरों से बाहर निकले और आग लगी देख कर सबमर्सिबल पंप चला कर आग पर काबू पाया। हादसे में गृहस्थी जलकर खाक हो गई।
जरौली फेस-2 के मनोहर विहार में ट्रक चालक धर्मेंद्र पाल, पत्नी सीमा व दो बेटों दिव्यांश व अंश के साथ कल्लू पाल के मकान के प्रथम तल पर किराए पर रहते हैं। इसी मकान में अवधेश गौतम, अखिलेश, राहुल और रेनू पाल के भी परिवार किराए में रहते हैं। धर्मेंद्र ट्रक लेकर बाहर गए हुए हैं। धर्मेंद्र के बच्चे स्कूल से घर लौटे तो सीमा उनके लिए गर्म खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाने पहुंची, तभी रेगुलेटर के पास लीकेज से सिलेंडर ने आग पकड़ ली।
उसने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग विकराल हो गई। वह शोर मचाते हुए कमरे से बाहर आ गई। सिलेंडर में आग की सूचना पर बाकी किराएदार भी घर से बाहर आ गए। एक किराएदार ने हिम्मत करके सिलेंडर को बाहर निकालने की कोशिश की, हालांकि आग बढ़ने पर छोड़ दिया। पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई।
साथ ही इलाकाई लोगों के साथ ही परिवार वालों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर आग बुझाना शुरू कर दिया, लेकिन विकराल आग की चपेट में आने से सिलेंडर धमाके के साथ फट गया, जिससे आग पूरे कमरे में फैल गई। तेज धमाके से कमरे की दीवारें दरक गईं और आग की चपेट में आने से पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई।
गुजैनी थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि लीकेज सिलेंडर से आग लगी थी, जिसे लोगों ने खुद ही बुझा लिया। कोई जनहानि नहीं हुई है।
किराएदारों ने बताया कि सिलेंडर में आग लगने के कुछ देर बाद ही ब्लास्ट हो गया। पुलिस व फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। देर तक इंतजार करने के बावजूद फायर ब्रिगेड नहीं आई। लोगों की मदद से ही आग पर काबू पाया गया।
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि घटनास्थल के लिए फजलगंज से एक गाड़ी को रवाना किया गया था, लेकिन रास्ते में ही आग बुझने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड वापस आ गई थी।