July 13, 2025

संवाददाता

कानपुर। लाल बंगला में एक टप्पेबाज ने रास्ते मे वृद्धा को रोका और बेटे की बीमारी का हवाला देते हुए उसको पांच लाख का एलआईसी का पैसा दिलाने का झांसा देकर सोने के जेवरात की टप्पेबाजी करके भाग निकला। 

महिला की सूचना पर चकेरी पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस शातिर टप्पेबाज की तलाश कर रही है।
लाल बंगला के एन टू रोड निवासी वृद्धा लालमणि त्रिपाठी के अनुसार पिछले काफी समय से उनका बेटा बीमार था, लेकिन मौजूदा समय में ठीक है। वृद्धा लालमणि ने बताया कि वह घर से इलाके के मंदिर में पूजा करने जा रही थी। तभी रास्ते मे उन्हें एक युवक ने रोका। पीड़िता ने बताया कि आरोपित ने खुद को एलआईसी का एजेंट बताया। इसके बाद आरोपित ने बेटे की बीमारी का हवाला देते हुए उनका पांच लाख का एलआईसी रुपया आने की बात कही। इस पर वृद्धा आरोपित के झांसे में आ गयी।
फिर आरोपित उन्हें ऑटो में बैठाकर एयरफोर्स गेट के पास स्थित एक निजी अस्पताल के पास ले गया। जहां पर आरोपित ने वृद्धा की चेन, अंगूठी, कंगन और टॉप्स उतरवाकर बेटे को देने की बात कही। साथ ही वृद्धा को ऑटो में बैठाकर चेक लेकर आने की बात कहकर फरार हो गया। काफी देर हो जाने पर जब आरोपित वापस नही लौटा तो वृद्धा को अपने साथ हुई टप्पेबाजी का एहसास हुआ। पीड़िता ने बताया कि आरोपित उनका करीब तीन लाख की कीमत का जेवर ले गया है।
चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि महिला से टप्पेबाजी करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी की मदद से शातिर की तलाश की जा रही है।