
संवाददाता
कानपुर। शनिवार सुबह झमाझम बारिश हुई। कई इलाकों में पानी भर गया है। शहर में लोग वाहन खींचते हुए नजर आए। वहीं, नाले ओवर फ्लो होने के कारण बरसात का पानी सड़कों पर भर गया।
शुक्रवार को भी रुक-रुक कर बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया था। अभी बादलों के छटने की कोई उम्मीद भी नहीं हैं। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अभी लगातार 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। रुक रुक कर बूंदा-बांदी के बीच बादल भी गरजेंगे।
भले ही सुबह से बारिश शुरू हो गई हो, लेकिन बारिश के बंद होते ही उमस ने लोगों को खूब परेशान किया। शहर में जितनी देर बारिश होती रही, उतनी ही देर लोगों को राहत मिली।
वहीं, कई इलाकों में पानी का भराव होते ही जाम की स्थिति बन गई। घंटो लोगों की गाड़ियां जाम में फंसी रही।
चंद्र शेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर के मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक प्रो. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 91 प्रतिशत दर्ज की गई। इस कारण लोगों को उमस सताती रही।
प्रो. पांडेय ने बताया कि हवा की औसत गति 2.1 किमी प्रति घंटा रही । हवा का रुख उत्तर-पूर्व दिशा की ओर था। इसके साथ ही 24 घंटे के अंदर 1.6 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। शहर में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय पर बारिश होती रही।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 4 दिनों मे हल्के बादल रहने के कारण 13 से 16 जुलाई के मध्य तेज हवाओं, गरज, चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।