July 13, 2025

संवाददाता
कानपुर।
हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में बारिश में बिजली के खंभे में उतरे करंट में चिपके गोवंश को बचाने के चक्कर में किशोर की मौत हो गई। यह घटना किशोर के घर से करीब ही हुई। चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
संजय गांधी नगर निवासी रामजी तिवारी प्राइवेट जॉब करते हैं। उनके परिवार में पत्नी मोनी तिवारी, दो बेटे केशव व अंश है। रामजी ने बताया कि आज सुबह बारिश के दौरान केशव घर से कुछ दूर पर स्थित किराना दुकान में सामान लेने गया था। वापस लौटने के दौरान वह गली में पहुंचा ही था तभी गली में लगे बिजली के पोल में उतरे करंट में एक गोवंश चिपका हुआ था। जिसे देखकर केशव ने गोवंश को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान गोवंश तो बच गया, लेकिन केशव करंट की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही जान चली गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। 

हंगामे की सूचना पर हनुमंत विहार पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।