
संवाददाता
कानपुर। रक्षा विभाग में एक ठेकेदार से घूस मांगना जेई और कैशियर को भारी पड़ गया। भुगतान के एवज में घूस मांगने के एक मामले में लखनऊ के सीबीआई थाने में जेई और कैशियर पर केस दर्ज किया गया है। लखनऊ के सीबीआई थाने की टीम शहर में जांच पड़ताल कर रही हैं।
मेसर्स सुशीला ट्रेडर्स एंड कंस्ट्रक्शंस के ज्ञान सिंह ने सीबीआई से शिकायत करते हुए बताया कि उनकी फर्म को मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस से चकेरी एयरफोर्स स्टेशन में पार्किंग निर्माण का ठेका मिला था। इस काम को उन्होंने जनवरी 2025 में पूरा कर लिया।
उनको मिला टेंडर 9.50 लाख रुपए का था। उन्होंने बिल लगाया जिसमें 7.04 लाख रुपए उन्हें मिलने थे। इसमें 2.80 लाख रुपए एमईएस के जेई सोमनाथ गुप्ता को भुगतान करना था। इस भुगतान के एवज में उन्होंने सात हजार रुपए की घूस मांगी।
रिपोर्ट में ज्ञान सिंह ने बताया कि एमईएस के तहत दो ठेके पार्किंग निर्माण व मेंटीनेंस का मिला था। उन्होंने जनवरी 2025 में यह दोनों काम पूरे कर लिए थे। इसके बाद वो काम का पैसा मांग रहे थे, जो कि काफी समय से कैशियर लटकाए हैं।
काम पूरा करने के एवज में उन्हें सितंबर 2024 में 10,29,111 रुपये और मार्च 2025 में 5,47,585 रुपए का भुगतान होना था। भुगतान के एवज में एमईएस के कैशियर विक्रम सिंह ने उनसे 20,500 रुपए की घूस मांगी। ज्ञान सिंह ने एसपी सीबीआई लखनऊ को पत्र भेजकर शिकायत की थी।
मामले की हकीकत जानने के बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया और कानपुर पहुंची। जांच के बाद सीबीआई ने दोनों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए हैं।