
संवाददाता
कानपुर। चौबेपुर में मरियानी गांव अंडरपास के पास बारिश के चलते रेलवे ट्रैक धंस गया। रेलवे ट्रैक धंसने की जानकारी होने से ट्रैक पर आ रही कालिंदी एक्सप्रेस को रोका गया, इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस वजह से इस रूट की एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई। मरम्मत कार्य होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया, तब जाकर कालिंदी एक्सप्रेस में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली।
चौबेपुर क्षेत्र में मरियानी अंडरपास के पास शनिवार सुबह कानपुर की तरफ जा रही कालिंदी एक्सप्रेस तेज ब्रेक के साथ अचानक ठहर गई। ट्रेन से उतर कर देखा गया तो पाया गया कि रेलवे ट्रैक डैमेज है। काफी देर तक ट्रेन खड़ी रहने की आशंका के चलते सैकड़ो यात्री अन्य वाहनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
रेलवे सेक्शन अभियंता विकास कुमार के अनुसार मरियानी अंडरपास के पास लगातार बारिश होने से मिट्टी बैठ गई और इस वजह से रेलवे ट्रैक धंस गया। रेलवे के ट्रैकमैन को इसकी जानकारी मिल गई। उसने रेलवे ट्रैक धंसने की जानकारी रेलवे के अफसरों को दी।
इस दौरान रेलवे ट्रैक पर आगे बढ़ रही कालिंदी एक्सप्रेस को जहां पर ट्रैक धंसा था उससे कुछ दूर पहले ही रोक दिया गया। समय रहते ट्रैक धंसने की जानकारी मिलने से बड़ा ट्रेन हादसा टल गया।
रेलवे प्रशासन ने ट्रैक धंसने की जानकारी मिलते ही मरम्मत का काम शुरू करा दिया। इस दौरान करीब एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुईं।
इस दौरान लगभग 35 मिनट तक कालिंदी एक्सप्रेस खड़ी रही। ट्रैक दुरुस्त होने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। उसके बाद पैसेंजर और एक्सप्रेस सहित दो ट्रेन और गुजर चुकी हैं। रेलवे ट्रैक पूरी तरह से दुरुस्त है। अब किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है।