
संवाददाता
कानपुर। बारिश ने शहर की पोल खोल दी। बारिश से कई जगह सड़क धंस गई तो कई जगहों पर वाहनों के पहिए गड्ढों में फंस गए। शनिवार सुबह साढ़े 6 बजे से झमाझम बारिश शुरू हुई और करीब साढ़े सात बजे तक होती रही है। करीब एक घंटे की बरसात हुई। सुबह 35 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई हैं। बारिश के चलते शहर के अधिकतर स्कूलों में रेनी डे घोषित कर दिया गया।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि झमाझम बारिश पूरे शहर में हुई है और अभी 24 घंटे तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बारिश के कारण शास्त्री चौक, साकेत नगर, गोविंद नगर, विजय नगर, शास्त्री नगर, पी रोड इलाकों में सबसे ज्यादा जलभराव का असर देखने को मिला है।