
संवाददाता
कानपुर । सावन महीने के पहले दिन शुक्रवार को नगर के शिवालयों में दर्शन को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। शहर के सभी छोटे बड़े शिव मंदिरों में बाबा भोले के जयकारों से आसमान गुंजायमान रहा। शहर के मंदिरों में दिन की शुरुआत ‘मंगला आरती’ से हुई, जिसके बाद मंदिर के कपाट आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिए गए। भक्तों ने बाबा को जलाभिषेक तो किया ही साथ ही उनको बेलपत्र और पुष्प आदि अर्पित कर उनसे अपने सफल जीवन की मंगलकामना की।
शहर के काशी कहे जाने वाले बाबा आनंदेश्वर मंदिर परमट में भक्तों ने जलाभिषेक किया और बम भोले की गूंज सुबह से गूंजती रही। नवाबगंज स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्तों को दर्शन पूजन कराने का सिलसिला जारी रहा।
बाबा आनंदेश्वर मंदिर में बारी बारी से भक्तों को दर्शन कराए गए। मुख्य द्वार से दो कतारों में भक्त दर्शन करते रहे और ओम नमः शिवाय और हर हर महादेव का जयकारा गूंजता रहा। कई भक्तों ने गंगा मैया का जल लेकर बाबा का जलाभिषेक किया। मुख्य द्वार से ही भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया गया।
वहीं, शहर के जाजमऊ में स्थित सिद्धनाथ मंदिर में भी भक्तों ने गर्भगृह में भगवान शिव की आराधना की और जलाभिषेक किया।
कमोबेश वही स्थित पी रोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर में भी दिखाई दिया जहां भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए महिलाओं और पुरुष भक्तों का लगा रहा।
गौरतलब है कि सावन का पवित्र महीना शुक्रवार से शुरू हो गया है और भगवान शिव की आराधना से माहौल भक्तिमय हो गया है शहर के प्रमुख शिव मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है, जहां भक्तों की भीड़ उमड़ी रही । सुबह से ही भक्त बेलपत्र और पूजन सामग्री से भोलेनाथ का अभिषेक करते रहे।