July 12, 2025

संवाददाता
कानपुर।
श्यामनगर स्थित 37वीं वाहिनी पीएसी के परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 37वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक बी बी चौरसिया आईपीएस के नेतृत्व में किया गया।
इस दौरान सेनानायक समेत जवानों ने एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान 2025 के अंतर्गत वाहिनी के  जी इलेवन इमारत के पास फलदार व छायादार वृक्षो का रोपण किया गया। साथी अधिकारी व कर्मचारीगणो द्वारा वाहिनी में विभिन्न जगहों पर औषधीय एवं सजावटी पौधों का भी वृक्षारोपण किया गया।
37वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक बी बी चौरसिया ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा है पर्यावरण के बिना मनुष्य ही नहीं बल्कि किसी भी प्राणी का जीवन संभव नहीं है। हम सभी को अपने जीवन में अधिक से अधिक हरे पेड़ पौधे लगाना चाहिए ताकि हमें स्वच्छ एवं शुद्ध वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर पेड़-पौधे नहीं होंगे तो पर्यावरण दूषित होगा। इसलिए दूषित पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए हरे पेड़ पौधों का होना बहुत जरूरी है। इस दौरान सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
वृक्षारोपण के अवसर पर शिविरपाल पन्ना लाल मौर्य, दलनायक मुन्नू लाल, सूबेदार सैन्य सहायक सुरेंद्र सिंह, आउटडोर प्रभारी अरविंद शुक्ला मीडिया सेल प्रभारी रामेंद्र सहित सभी अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।