
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव में राशनकार्ड सत्यापन करवाने वाले के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान रविन्द्र तिवारी ने एक युवक को उसकी पत्नी के सामने डंडे से पीट दिया।
अंकित शुक्ला और उनकी पत्नी प्राची शुक्ला ने राशनकार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन की कॉपी सत्यापित कराने के लिए दोनों प्रधान के घर गए थे। वे पहले भी कई बार प्रधान के यहां जा चुके थे, लेकिन कागज सत्यापित नहीं हो पाए थे।
इस बार जब दंपति ने कागज सत्यापित करने का आग्रह किया, तो प्रधान उन्हें टालने लगे। बार-बार आग्रह करने पर प्रधान ने पास रखा डंडा उठाकर अंकित की पिटाई शुरू कर दी। दंपति ने भागकर अपनी जान बचाई और 112 पर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस प्रधान से पूछताछ करने की बजाय पीड़ित दंपति को ही थाने ले गई। थाने में लिखित शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई न करके उल्टा पीड़ित दंपति को ही समझाने का प्रयास किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
थाना प्रभारी ने कहा है कि शिकायत मिली है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।