
संवाददाता
कानपुर। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में दबंगों ने ऑफिसर कॉलोनी में घुसकर केडीए के जेई और उनके साथी को पीटा। इसके बाद धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। जेई की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
ऑफिसर कॉलोनी बेनाझाबर रोड निवासी अर्पण सिंह केडीए में जेई हैं। अर्पण ने बताया कि इलाके के दबंग बलजीत सिंह, अरुण शुक्ला और प्रतीक यादव मेरे घर पर आकर बिना किसी बात के शराब के नशे में गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर पर मेरे व घर में कार्यरत कर्मचारी राहुल दिवाकर के साथ मारपीट करने लगे। तीनों ने मुझे और राहुल को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
इससे मुझे व राहुल दिवाकर के सिर व हाथ में गंभीर चोटे आ गई। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
स्वरूप नगर थाना प्रभारी ने बताया कि जेई अर्पण सिंह की तहरीर के आधार पर आरोपी बलजीत सिंह, अरुण शुक्ला और प्रतीक यादव के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।






