
संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की बीपीईएस प्रथम वर्ष की छात्रा अंशिका का चयन 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में हुआ है। यह चैंपियनशिप 16 से 30 अगस्त 2025 तक शायमकेंट, कजाकिस्तान के शूटिंग प्लाज़ा में आयोजित की जाएगी।
भारतीय शूटिंग खेल महासंघ द्वारा 5 से 23 जून 2025 तक देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर महिला वर्ग के ओपन ट्रायल्स में अंशिका ने 613.7 स्कोर के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर अंशिका को जूनियर वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है, जहां प्रत्येक इवेंट में 6 खिलाड़ी भाग लेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के अनुसार, 3 खिलाड़ी सरकारी खर्च पर और शेष अपने स्वयं के खर्च पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
अंशिका को सीएसजेएमयू स्पोर्ट्स पॉलिसी 2023 के अंतर्गत खेल कोटे से प्रवेश मिला था। यह चयन विश्वविद्यालय की खेल प्रतिभाओं को समर्थन देने की नीति का परिणाम है।
अंशिका ने भावुक होकर कहा कि एशियन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित होना मेरे लिए एक सपना पूरा होने जैसा है। मेरी मेहनत, कोच की मार्गदर्शन और माता-पिता के समर्थन ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है। मेरा सपना है कि मैं ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करूं और पदक जीतूं।
कोच चंद्र मोहन तिवारी ने कहा कि अंशिका एक मेहनती और समर्पित खिलाड़ी है। यह उसका पहला अंतरराष्ट्रीय कदम है और वह निश्चित ही देश के लिए गौरव बनेंगी।
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने अंशिका को बधाई देते हुए कहा कि सीएसजेएमयू अपने खिलाड़ियों को खेल नीति के तहत हरसंभव सहयोग करेगा और पदक विजेताओं को उनकी योग्यता के अनुसार पुरस्कृत किया जाएगा।
अंशिका की सफलता प्रेरणा है उन सभी युवाओं के लिए, विशेषकर लड़कियों के लिए, जो सीमित संसाधनों में भी अपने सपनों को साकार करना चाहती हैं।