July 9, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
मंगलवार को 9 उपकेंद्रों पर बिजली संबंधी कार्य, लोड शिफ्टिंग, एबी केबिल और पोल लगाने का कार्य किया गया। विद्युत संबंधी कार्य किए जाने के समय शटडाउन लिया गया। इस कारण कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।
पराग डेयरी उपकेंद्र पर चावला मार्केट, जागरण कॉलेज, हरमोहन पार्क इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
गोविंद नगर उपकेंद्र पर के ब्लॉक गोविंद नगर इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
कल्याणपुर उपकेंद्र पर गुबा गार्डन इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
कंपनी बाग उपकेंद्र पर बीमा चौराहा, चट्टे वाला चौराहा पर सुबह 9 बजे से 10 बजे तक शटडाउन लिया गया।
बीएसए पार्क उपकेंद्र पर बीएस पार्क गेट खलासी लाइन में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
गोविंद नगर उपकेंद्र पर चावला मार्केट क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन लिया गया।
शास्त्री नगर उपकेंद्र पर विजयनगर और शास्त्री नगर इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
रिंग रोड उपकेंद्र पर एमआईएस, पीएसी, गंगागंज, लालबंगला, वायु विहार गांधीग्राम में 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली नहीं रही ।
अहिरवा उपकेंद्र पर रूमा गांव और रूमा के अंतर्गत सुबह 10 बजे से 2.30 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।