July 10, 2025

संवाददाता

कानपुर। जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउण्डेशन प्रदेश के 30 होनहार खिलाड़ियों को क्रिकेट में तरासेंगे। बीते दिनों जेएनटी अण्डर 12 क्रिकेट लीग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को संस्था ने चुना हैं।
उन्हें प्रदेश क्रिकेट की अंडर- 14 टीम के लिए एक वर्ष भर चलने वाला कार्यक्रम कराया जायगा, जिसमें उन खिलाड़ियों का कैंप मैच उन्हें मानसिक रूप से तैयार करने के अलावा पारंपरिक इनिंग क्रिकेट के मैचों के लिए तैयार किया जाएगा। इस तरह के कार्यक्रम पूरे सत्र में आयोजित होते रहेंगे।
संस्था के निदेशक संजय तिवारी ने बताया कि ये संस्था की एक महत्वाकांक्षी योजना है, हर वर्ष इसका स्वरूप विस्तृत किया जा रहा है। इस वर्ष 30 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में 14 खिलाड़ी कानपुर से हैं। लखनऊ से 4, वाराणसी से 4, सुल्तानपुर के 3 व झांसी, औरैया, देवरिया, उई और चित्रकूट का 1-1 खिलाड़ी शामिल है।
संजय तिवारी ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों को जेएनटी अण्डर 12 में खेले गए मैचों के प्रदर्शन के आधार पर शामिल किया गया है। पिछले 12 वर्षों में प्रदेश की टीम में 27 खिलाड़ी अभी तक विभिन्न आयु वर्ग में प्रदेश टीम में अपना स्थान बना चुके हैं।
चुने हुए खिलाड़ियों में कानपुर के कृष्ण यादव, अनन्त कुमार मिश्रा, अमृत सचान, रेयांश पाल, विराट महेश्वरी, जियांश रमानी, अयान पुरोहित, आदर्श पाल, दिवांश शुक्ला, यशस्वी यादव, आयुष्मान सिंह, राजवीर अग्रवाल, कृष्ण शुक्ला, आदित्य श्रीवास्तव हैं।
लखनऊ के हर्षवर्धन पंत, विराज पाल, मयंक सिंह, शिव स्वास्तिक द्विवेदी, वाराणसी के श्रेयांश उपाध्याय, क्रिश सिंह, श्रेयांश अफाल हबीब व सुल्तानपुर के सर्वेश कुमार शुक्ला, मिहिर सिंह, रेयांश यादव, झांसी के आदित्य यादव, औरैया के धैर्य अग्रवाल, देवरिया के अभिनव, उरई के यशराज सिंह व चित्रकूट के आयुष विश्वकर्मा शामिल हैं।
इन खिलाड़ियों में 14 बल्लेबाज, 8 मध्यम गति के गेंदबाज, 6 स्पिनर व 2 विकेट कीपर शामिल हैं।