
संवाददाता
कानपुर। बिधनू थानाक्षेत्र के दलेलपुर गांव में मंगलवार सुबह एक छात्र रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। लापता हुआ छात्र दलेलपुर निवासी मजदूर रमेश का बेटा रामकेश है। वह पास के निजी विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र है।
सुबह साढ़े पांच बजे रामकेश घर से शौच के लिए निकला था। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उसके छोटे भाई छोटू को उसे बुलाने भेजा गया। दलेलपुर पुल के पास करीब 400 मीटर दूर उसकी साइकिल खड़ी मिली। आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला।
घटना की सूचना पर दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने रस्सों के सहारे चार किलोमीटर तक तलाशी अभियान चलाया। बिधनू थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गोताखोरों और पीएसी की मदद से नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
क्षेत्र में लकड़बग्घे की मौजूदगी को देखते हुए आसपास की झाड़ियों में भी तलाश की जा रही है। मां सुनीता ने बताया कि रामकेश पढ़ाई में होशियार था और उसने पिछले साल चौथी कक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया था। वह बिना किसी नाराजगी के बेहद सामान्य रूप से घर से निकला था।