July 10, 2025

संवाददाता

कानपुर। अस्पताल में भर्ती दोस्त के बेटे को देखने शहर आए फतेहपुर के प्राइमरी शिक्षक को शातिरों ने लूट लिया। उन्हें रामादेवी छोड़ने की बात कहकर ऑटो में बैठाने के बाद सुनसान इलाके में ले जाकर लूट लिया गया। उनकी जेब में रखा आईफोन, मोबाइल और सात हजार रूपये भी लूट लिया।

लूटे गए आईफोन के लिए आरोपी आपस में भिड़ गए। इसका फायदा उठाकर पीड़ित मौके से भाग निकला और सुजातगंज पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी। पुलिस मौके पर गई, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। घटनास्थल बाबूपुरवा का होने के कारण रेलबाजार पुलिस ने उसे बाबूपुरवा थाने भेज दिया।
फतेहपुर के हथग्राम नयापुरवा निवासी योगेंद्र प्रताप सिंह प्राइमरी शिक्षक हैं। उनके साथी शिक्षक अंकित साहू का बेटा बीमार है, जिसका जरीब चौकी के पास स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। योगेंद्र ने बताया कि वह बच्चे को अस्पताल से देखकर लौट रहे थे। उन्हाेंने झकरकटी से रामादेवी के लिए ऑटो पकड़ा था। इसमें तीन युवक बैठे थे।
ऑटो चालक ने एक सवारी को नयापुल के पास छोड़ने की बात कहकर गाड़ी पुल के बगल के रास्ते पर उतार ली। कुछ दूर चलने के बाद एक बाइक से दो युवक उनका पीछा करने लगे। इसके बाद चालक ने सुनसान इलाके में भैंसी बाजार लोको मेमो के पास सुनसान जगह देखकर गाड़ी रोक दी। इसके बाद ऑटो में बैठे तीनों युवक और बाइक सवार दोनों युवक मिलकर उन्हें पीटने लगे।
आरोपियों ने उनका आईफोन, मोबाइल और सात हजार रुपए लूट लिए। आईफोन को लेकर उनके बीच में मारपीट हो गई। मौका पाकर योगेंद्र बच निकले।

बाबूपुरवा इंस्पेक्टर अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके लुटेरों का पता लगाया जा रहा है।