
संवाददाता
कानपुर। रेलबाजार में एक महिला से गरीब आवास दिलाने के नाम पर बीस हजार रुपए की ठगी हुई। जब महिला के साथ आरोपी टाल मटोल करने लगे तो उन्होंने योजना के बारे में जानकारी जुटाई। तब फर्जीवाडे़ का खुलासा हुआ। पीड़िता ने फिर पुलिस कमिश्नर के यहां प्रार्थना पत्र दिया। अधिकारी के आदेश के बाद रेलबाजार में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
रेलबाजार के फेथफुलगंज निवासिनी राजनंदनी के अनुसार चकेरी के अहिरवां निवासी अमित कुमार शर्मा उर्फ बब्लू का पिछले कई सालों से उनके इलाके में आना जाना था। जिसके चलते वर्ष 2023 में आरोपी ने उन्हें गरीब आवास योजना के बारे में बताते हुए मकान दिलाने का झांसा दिया।
फिर आरोपी ने पीड़िता से दो बार में बीस हजार रुपये ले लिये। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अपने आप को अधिवक्ता बताता है। रुपये लेने के कुछ माह बाद आरोपी ने पीड़िता को एक कब्जानामा सौंपा। जिसमें योजना अधिकारी बलराम त्यागी के नाम की मोहर लगी थी।
आरोपी ने जल्द ही प्लॉट के आवंटन होने की बात कही। पीड़िता ने बताया कि एक साल बीत जाने के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने लखनऊ जाकर जानकारी की। जिस पर महिला को पता चला कि सब फर्जीवाड़ा है। इसके बाद राजनंदनी ने आरोपी से फोन करके अपनी रकम वापस मांगी। लेकिन आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया।
महिला ने बताया कि वह आरोपी के घर रकम मांगने पहुंची तो उसने अभद्रता करके धमकाया और घर से भगा दिया। आरोप है कि पुलिस के कार्रवाई न करने पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की।
इंस्पेक्टर रेलबाजार के मुताबिक मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।