
संवाददाता
कानपुर। 9 बिजली उपकेंद्रों पर सोमवार को लाइन शिफ्टिंग और एबी केबल डालने का कार्य किया गया । केस्को के कार्य कराए जाने को लेकर अलग-अलग क्षेत्रो में बिजली का शटडाउन लिया गया।
बारासिरोही उपकेंद्र के अंतर्गत मोहन गेस्ट हाउस गौतम बिहार शिवली रोड और आसपास के इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया। वाजिदपुर उपकेंद्र पर दुर्गा मंदिर 1,2,3 और वितरण परिवर्तन क्षेत्र में 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
कर्रही उपकेंद्र पर जरौली फेस, ईडब्ल्यूएस कालोनी, कर्रही मेन रोड इलाके में 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहा । इसी तरह से पटेल आटा चक्की के आसपास सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक शटडाउन लिया गया।
बिठूर उपकेंद्र पर एनआरआई सिटी में 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
गंगा बैराज उपकेंद्र पर विष्णुपुरी धर्मशाला इलाके में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक शटडाउन रहा।
जवाहर नगर उपकेंद्र पर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
सर्वोदय नगर उपकेंद्र पर गीता नगर रामा डेंटल क्षेत्र में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक शटडाउन रहा। इसी तरह गुरुदेव के आसपास इलाके में सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक शटडाउन रहा ।
आरटीओ उपकेंद्र पर मोती नगर इलाके में 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।