
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर के अइमा गांव में एक दर्दनाक घटना हुई। फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से 13 वर्षीय अंश श्रीवास्तव की मौत हो गई।
अंश के पिता आशीष श्रीवास्तव किसान हैं। उस दिन परिवार के सभी लोग खेत पर गए थे। अंश घर पर अकेला था। जब परिवार वापस लौटा तो अंश को जमीन पर बेहोश पड़ा देखा। उसके ऊपर फर्राटा पंखा गिरा हुआ था।
परिवार तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद अंश को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम नहीं कराया और शव को घर ले गए।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता के अनुसार घटना की कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अंश के परिवार में माता-पिता के अलावा दो भाई-बहन, प्रांशु और आकांक्षा हैं।