July 10, 2025

संवाददाता

कानपुर। शातिर लुटेरों के साथ बर्रा पुलिस की सोमवार तड़के लगभग तीन बजे मुठभेड़ हुई। शातिरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। दोनों लुटेरों के पैर पर गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
पकड़े जाने के बाद शातिरों ने कुछ ज्वैलर्स और मोबाइल दुकान संचालकों के बारे में जानकारी दी है। जो लूट का माल खरीदते बेचते हैं। डीसीपी साउथ के मुताबिक उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
मूल रूप से फतेहपुर निवासी धर्मवीर उर्फ राज और ध्रुव उर्फ प्रहलाद शातिर लुटेरे हैं। डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ चौधरी के मुताबिक दोनों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक चोरी, लूट और छिनैती के मामले दर्ज है। दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई हुई थी।
डीसीपी के मुताबिक बीते कुछ समय में शातिरों ने नौबस्ता, गुजैनी, बर्रा, गोविंद नगर और चकेरी समेत कई इलाकों में लूट, छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया है।
लगभग एक सप्ताह पूर्व बर्रा क्षेत्र में एडवोकेट दयाशंकर साहू की पत्नी स्वीटी साहू से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद से पुलिस टीमें लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। उनका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गया था। उसी के आधार पर खोजबीन चल रही थी।
डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि बर्रा इंस्पेक्टर व उनकी टीम चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोकने का प्रयास किया।इस पर आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। किसी तरह से पुलिस बची और आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने फिर से फायर किया।
इस बार पुलिस पार्टी की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई, जिसके बाद दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों घायल होकर गिर पड़े। बर्रा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया साथ ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ चौधरी के मुताबिक शातिरों ने एक बड़े नेटवर्क की जानकारी दी है। जिसमें लूटपाट करने के बाद सोना कुछ ज्वैलर्स को सेल किया जाता था। आधा दर्जन से अधिक सुनारों के नाम शातिरों ने पुलिस को बताए हैं और उनपर जाँच का काम चल रहा है। वहीं कुछ ऐसे भी दुकानदार मिले है जो लूट और चोरी का मोबाइल आदि खरीदते हैं।
डीसीपी के मुताबिक इस मामले में पूरी योजना बनाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन दो शातिरों के पकड़े जाने पर क्षेत्र में लूट और छिनैती की घटनाओं में निश्चित कमी आएगी।